Latest News

Gehlot सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत, बेमौसम बारिश से फसलों में नुकसान की होगी विशेष गिरदावरी

Neemuch Headlines October 20, 2021, 7:36 pm Technology

प्रदेश की गहलोत सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए बेमौसम बारिश से फसलों में नुकसान की विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर फसलों में हुए नुकसान का जल्द आंकलन कराएं, जिसके आधार पर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की कार्यवाही की जा सके. सीएम अशोक गहलोत ने फसलों में नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में समीक्षा की.

संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और कृषि विभाग के अधिकारी भी इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े. मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रदेश में डीएपी खाद की उपलब्धता और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजे के वितरण की भी समीक्षा की.

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार दलहनी और तिलहनी फसलों में डीएपी (DAP) के विकल्प के रूप में सिंगल सुपर फास्फेट के उपयोग को बढ़ावा देगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एसएसपी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है और स्थानीय स्तर पर इस उर्वरक का उत्पादन भी हो रहा है. ऐसे में जिला कृषि अधिकारी किसानों के बीच जाकर उन्हें डीएपी के वैकल्पिक उर्वरक के रूप में इस खाद के उपयोग को अपनाने की सलाह दें.

किसानों को बताया जाए कि सिंगल सुपर फॉस्फेट और यूरिया का मिश्रण तिलहनी के साथ दलहनी फसलों के लिए अन्य उर्वरकों की तरह ही लाभदायक और किफायती है. बैठक में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि विभाग की ओर से गोष्ठियों और कॉल सेंटर के माध्यम से किसानों को एसएसपी के उपयोग के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है. जिला कलेक्टरों को भी डीएपी के समुचित वितरण के संबंध में मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं.

16 से 18 अक्टूबर को हुई बेमौसमी बरसात:-

बैठक में कृषि विभाग की ओर से बताया गया कि 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के दौरान राज्य के कई जिलों में बेमौसम बरसात से खरीफ की सोयाबीन, धान, मूंग, बाजरा और उड़द की फसलों को नुकसान पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई है. इसी प्रकार जिन खेतों में रबी की सरसों और चने की बुआई हो गई थी, उनमें भी बीज नष्ट होने के कारण किसानों को दुबारा बुआई करनी पड़ेगी. विशेषकर पूर्वी राजस्थान के कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अलवर, टोंक, दौसा आदि जिलों में फसलों में नुकसान की प्रारंभिक सूचना प्राप्त हुई है.

ओलावृष्टि से 7 जिलों में हुआ था नुकसान:-

इस वर्ष जुलाई में हुई अतिवृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान की मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष गिरदावरी कराई गई थी. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर 7 जिलों-बारां, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक के 3704 गांवों में 6 लाख 79 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में 33 प्रतिशत और इससे अधिक खराबी का आंकलन किया गया है. जिसके आधार पर करीब 12 लाख 11 हजार प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान वितरित किए जाने के संबंध में कार्यवाही की जा रही है. इसके तहत अधिकतम 2 हैक्टेयर तक के मुआवजे का प्रावधान है.

Related Post