Latest News

आर्यिका माताजी ससंघ का हुआ नगर में चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश, समाजजनों ने माताजी ससंघ का एक साथ सामुहिक रूप से किया भव्य पाद प्रक्षालन

प्रदीप जैन July 5, 2025, 3:56 pm Technology

सिगोली। नगर के पुण्योदय से मेवाड़ प्रान्त कि धार्मिक नगरी सिंगोली में आचार्य श्री विद्यासागर सागर जी महाराज आचार्य ज्ञैय सागर जी महाराज व अर्हं योग प्रणेता मुनिश्री प्रणम्य सागर जी महाराज के आशीर्वाद से आर्यिका श्री प्रशममति माताजी आर्यिका उपशममति का ससंघ का चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश दिनांक 5 जुलाई को प्रातः 8 बजें बारिश कि रिमझिम बुन्दो के साथ नगर में हुआ। समाज के अनिल सामरिया (आदिनाथ) ने बताया कि नगर के पुण्योदय से लगातार तीसरे वर्ष भी नगर में भव्य चातुर्मास होने जा रहा है। जिससे समाजजनों में काफी उत्साह का वातावरण हे माताजी ससंघ के मंगल प्रवेश के दोरान जगह-जगह पाद प्रक्षालन व आरती समाजजनों द्वारा उतारी गई वही बापू बाजार में सामुहिक भव्य 108 थाली में माताजी ससंघ का समाजजनों द्वारा पाद प्रक्षालन किया गया मंगल प्रवेश शौभायात्रा में बैण्ड बाजा के साथ महिलाऐं मण्डल डेस्स कोर्ड कि साड़ी पहने हाथ मे केसरिया झण्डा लेकर चर रही थी वही पुरुष वर्ग युवा वर्ग सफेद वस्त्र पहन कर जयघोष लगाते हुए चल रहे थे। तो पाठशाला के बच्चे भी हाथ मे झण्डे लेकर चल रहे थे। वही माताजी ससंघ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर पहुंचा जहां माताजी ने श्री जी के दर्शन करने के बाद धर्मसभा को संबोधित किया धर्म सभा मे मंगलाचरण अरनव सेठिया ने किया वही आचार्य श्री के चित्र अनावरण करने का सोभाग्य बाहर से पधारे हुए समाजजनों को मिला तथा आर्यिका माताजी ससंघ को शास्त्र भेट करने का सौभाग्य युवावर्ग को मिला। समाजजनों ने माताजी ससंघ को चातुर्मास हेतु निवेदन किया उसके बाद माताजी ससंघ ने धर्मसभा मे बोलते हुए जैन धर्म ओर जिनवाणी के महत्व को समझाया। नगर में माताजी ससंघ का चातुर्मास 37 साल बाद हो रहा है जिसके कारण समाजजनों में जबरदस्त उत्साह है। समाजजनों ने बताया कि आगामी समय मे अर्हं योग प्रणेता मुनिश्री प्रणम्य सागर जी महाराज ससंघ व आर्यिका माताजी ससंघ के सानिध्य भव्य पन्चकल्याणक महोत्सव होना भी प्रस्तावित है।आज के कार्यक्रम में मन्च संचालन निर्मल खटोड़ ने किया ओर जानकारी दी कि माताजी के सानिध्य में 6 जुलाई को भव्य शान्ति मण्डल विधान प्रातः काल होगा आज के इस मंगल प्रवेश कार्यक्रम में बोराव झांतला धनगांव थडोद बिजोलिया आदि नगरो के समाजजन उपस्थित थे।

Related Post