मंदसौर। शहर में चल रहे करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के दौरान शनिवार को एक बड़ी घटना सामने आई है।
प्रदर्शन में शामिल कुछ उपद्रवी तत्वों ने कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट कर दी। घटना उस समय हुई जब मीडिया टीम मौके पर कवरेज के लिए पहुंची थी। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय अखबार 'मंदसौर की माटी' के प्रधान संपादक विपिन चौहान उर्फ गोलू को प्रदर्शनकारियों ने घेर कर मारपीट की। अचानक हुई इस घटना से अन्य मीडियाकर्मी भी सकते में आ गए और उन्होंने मौके पर ही कवरेज बंद कर दिया। इस घटना को लेकर मीडिया जगत में भारी आक्रोश है।