जम्मू कश्मीर। जम्मू से शनिवार को 7 हजार के करीब श्रद्धालुओं का जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ। जम्मू से पहलगाम जाने वाले काफिले की चार बसें रामबन जिले में चंदरकोट लंगर स्थल के पास आपस में टकरा गई। इस हादसे में 36 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब ब्रेक फेल होने के कारण एक बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे काफिले में शामिल तीन अन्य बसें आपस में टकरा गईं। दुर्घटना में 36 तीर्थयात्री घायल हो गए। सभी घायल तीर्थयात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रामबन ले जाया गया।
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की बचाव टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं। उपायुक्त रामबन इलियास खान ने अस्पताल का दौरा किया और घायल तीर्थयात्रियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। डीसी खान ने कहा कि ब्रेक फेल होने के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए, कम से कम 20-25 यात्री घायल हुए हैं। ज़्यादातर चोटें मामूली हैं, और सभी घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था की गई है। हमने यात्रियों के लिए प्रतिस्थापन बसों की व्यवस्था की है। अस्पताल से छुट्टी पाने वालों को भी समायोजित किया जाएगा और वे अपनी यात्रा जारी रखेंगे। घटना की आगे की जांच चल रही है। गौरतलब है कि अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है।
यह इसी से स्पष्ट है कि पिछले चार दिनों में 25 हजार ने हिमलिंग के दर्शन कर लिए हैं।