Latest News

शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त

Neemuch headlines July 5, 2025, 4:14 pm Technology

श्रीनगर। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि सरकार महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी सालाना आय 10 लाख रुपए से अधिक हो। चौहान 'लखपति दीदी सम्मेलन' नामक एक कार्यक्रम के दौरान बात कर रहे थे। यह कार्यक्रम शहर के बाहरी इलाके खोनमोह में हुआ था, जिसमें महिलाओं की अगुवाई वाले स्वयं सहायता समूहों की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। उन्होंने कहा, हमारी बहनें और बेटियां गरीबी से प्रभावित नहीं हों, उनका जीवन बेहतर हो और उनका आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण हो। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनआरएलएम कार्यक्रम चल रहा है। चौहान ने कहा, जम्मू-कश्मीर सरकार भी यह अभियान चला रही है। इसका उद्देश्य महिलाओं को लखपति बनाना है। कई महिलाएं एक लाख रुपए से अधिक कमा रही हैं। अब हमें अपनी बहनों को 'मिलेनियर' (10 लाख से अधिक) बनाने का प्रयास करना है। भागवत के शामिल होने के सियासी मायने? राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से 'लखपति दीदी' पहल के तहत सैकड़ों महिला लाभार्थियों ने भाग लिया और आर्थिक आत्मनिर्भरता और परिवर्तन की अपनी प्रेरक कहानी साझा की।

Related Post