मनासा। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैद्य शराव की तस्करी रोकने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एसएस कनेष व एसडीओपी महोदय मनासा श्री संजीव कुमार मुले के निर्देशन में थाना मनासा पुलिस द्वारा हाडी पिपल्या बांछडा डेरा में दबिष देकर नाले के पास से 3000 लीटर करीब लहान नष्ट किया गया तथा अन्य तीन आरोपीयों से अलग अलग कुल 15 लीटर अवैध हाथ भटटी की कच्ची शराब जप्त की गई।
थाना मनासा पुलिस को मुखवीर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हाडी पिपल्या बांछडा डेरा में लोग नाले के पास अवैध हाथ भटटी की कच्ची शराब बनाने वाले है तथा हाथ भटटी की कच्ची शराब बेचने जा रहे है सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना मनासा पुलिस द्वारा हाडी पिपल्या बांछडा डेरा में दबिश देकर नाले के पास से 3000 लीटर करीब लहान नष्ट की गयी तथा अन्य स्थान से तीन आरोपीयों से अवैध कच्ची शराब कुल 15 लीटर हाथ भटटी की जप्त कर आरोपी 01 बंटी पिता लक्ष्मीनारायण बांछडा नि० हाडी पिपल्या बांछडा डेरा, 02 सूगनाबाई पति गोवर्धन बांछडा नि० हाडी पिपल्या बांछडा डेरा व 03 हिम्मतसिंह पिता इन्दरसिंह नि० मोकडी के विरूध्द प्रकरण पंजिबध्द किया गया है।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक केएल दांगी, उनि० फतेहसिंह आंजना, उनि० आजाद खान, उनि० धनजीत डामोर, सउनि० दिवानसिंह, सउनि० भोपालसिंह, सउनि० रमेश मोरी, प्रआर जितेन्द्र राडोदिया, प्रआर राजकुमार यादव, प्रआर नरेन्द्र नागदा, प्रआर चालक विनोद शर्मा आर श्यामसिंह, आर तेजसिंह, आर अनिल धाकड आर मनोहर भाटी, आर निपुण शुक्ला, आर लोकेश मालवीय, आर जितेन्द्र जाटव, मआर प्रियंका शक्तावत, मआर शेफाली पाटीदार, मआर पुजा शक्तावत का विशेष योगदान रहा है।