भोपाल में दुर्गा विसर्जन करने जा रही भीड़ पर चढ़ा दी कार

Neemuch Headlines October 17, 2021, 11:13 am Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सिरफिरे ने दुर्गा विसर्जन के लिए जा रही भीड़ पर कार चढ़ा दी। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोग घायल हो गए। भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 11:15 पर हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। तेज रफ्तार कार पीछे से जुलूस में घुसा दी। भगदड़ मचने के बाद तेजी से कार रिवर्स कर भाग निकला। लोगों ने कार चालक को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह घटनास्थल से फरार हो गया। इसके बाद मौजूद भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। उधर, पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया जिससे नाराज होकर श्रद्धालुओं ने थाना बजरिया के सामने चक्काजाम कर दिया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी लखीमपुर और जशपुर में तेज रफ्तार कार से लोगों को कुचलने की घटना हुई थी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Post