Latest News

मनासा पुलिस ने 8 माह पूर्व हुई धोखाधडी मामले में 1 आरोपीया को किया गिरफ्तार, धोखाधडी से हडपे ढाई लाख रूपये किये जप्त

NEEMUCH HEADLINES October 16, 2021, 11:22 pm Technology

मनासा। दिनांक 08.02. 21 को फरियादी फकिरचंद पिता जगदीश भोई नि० भाटखेडी नाका मनासा के साथ अज्ञात महिला द्वारा सोने की टीकीया के नाम से पीतल की टीकीया देकर फरियादी से 3.50,000 रू धोखाधडी कर लिये थे जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध कं 72/2021 धारा 420 भादवि का पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस सुरज कुमार वर्मा द्वारा थाना प्रभारी मनासा को घटना का टीम गठीत कर पर्दाफाश करने हेतु निर्देषित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश व एसडीओपी मनासा संजीव मुले के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ अपनी व्यावसायिक दक्षता का उपयोग कर दिनांक 16.10. 2021 को आरोपीया संगीताबाई पति रमेश डामोर उम्र 40 साल नि० ग्राम: कोटडा नवाफालीया पुलिस चोकि पिटोल थाना झाबुआ हाल मुकान बादपुर थाना नारायणगढ जिला मंदसौर को अभिरक्षा में लिया जाकर आरोपीया के कब्जे से धोखाधडी कर हडपे गये रूपयों में से 2.50,000 रू की राशी जप्त की गयी।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम सउनि. दुर्गाशंकर तिवारी, प्रआर जितेन्द्र राडोदिया, प्रआर सायबर सेल प्रदिप शिन्दे, आर धर्मेन्द्रसिंह, आर तेजसिंह सिसोदिया, आर दिपक सेन, आर अनिल घाकड, आर रमेश बैरागी, महिला आर. प्रियंका शक्तावत का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post