नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद अजीत तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अभियान मुस्कान के तहत गुम एवं अपृहत महिला/बच्चो की तलाश अभियान के दौरान सिंगोली पुलिस टीम द्वारा थाना सिंगोली के गुमइंसान क्रमांक 27/21 व अपराध क्रमांक 152/21 धारा 363 भादवि मे लापता नाबालिक को सिंगोली पुलिस द्वारा बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार दिनांक 03.10.2021 को फरियादी झांतला निवासी ने थाना सिंगाली पर रिपोर्ट किया था, कि मेरी लडकी को आरोपी रतनलाल पिता प्रभुलाल दरोगा निवासी ग्राम नयावांस थाना बिजोलिया जिला भीलवाडा राज0 को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है, रिपोर्ट पर से गुमइंसान क्रमांक 27/21 व अपराध क्रमांक 152/21 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया, विवेचना के दौरान आई मौखिक, भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य का विश्लेषण एवं प्रकरण मे असूचना संकलन कर किडनेपर रतनलाल पिता प्रभुलाल दरोगा निवासी ग्राम नयावांस थाना बिजोलिया जिला भीलवाडा राज0 की तलाश जयपुर, राजसमंद आदि स्थानो पर तत्परता एवं सरगर्मी से की गई तभी मुखबिर सूचना पर हरणी महादेव मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली जिला भीलवाडा राजस्थान मे दबिश देकर आरोपी रतनलाल दरोगा से अपृहता नाबालिका को बरामद कर अपहृता व आरोपी रतनलाल दरोगा को सिंगोली थाने लेकर आऐ बाद प्रकरण मे अपृहर्ता से महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ कर प्रकरण मे भारतीय दण्ड संहिता व पोक्सो एक्ट की धाराओ का ईजाफा किया गया, आरोपी को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।