Latest News

कोरोना का असर, इंदौर में इस बार भी नहीं होंगे गरबे

Neemuch Headlines October 4, 2021, 6:59 pm Technology

इंदौर। शहर में इस बार भी गरबे आयोजित नहीं किया जा सकेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आगामी आदेश तक इंदौर में गरबा महोत्सव आयोजित नहीं किस जा सकेंगे। हालांकि आदेश में फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है। अपर कलेक्टर जैन ने शहर के सभी गणमान्य नागरिकों एवं गरबा संचालकों से अपील की है कि शासन द्वारा गरबा आयोजन के विषय में आगामी आदेश जारी किए जाने तक एवं जिला प्रशासन द्वारा विधिवत अनुमति प्राप्त न होने पर जिले में गरबा महोत्सव आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। एडीएम जैन ने ट्‍वीट कर बताया कि वर्तमान में राज्य शासन द्वारा गरबा आयोजन के विषय पर कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गई है और इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा भी कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं। ऐसे में विधिवत अनुमति के बिना गरबा उत्सव का आयोजन नहीं किया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछली बार भी नवरात्रि के मौके पर गरबा उत्सव का आयोजन नहीं किया गया था। हालांकि पिछली बार कुछ ऐसे स्थान देखे गए थे, जहां गरबे आयोजित किए गए थे। कुछ स्थानों पर प्रतीकात्मक रूप से पूजा-अर्चना के लिए गरबे हुए थे। इसी तरह इस बार गणेशोत्सव का आयोजन भी नहीं किया गया था।

Related Post