Latest News

सिंगोली पुलिस ने 100 किलोग्राम डोडाचूरा सहित एक मारूती इको जप्त की, आरोपी मोके से फरार पढ़े खबर

Neemuch Headlines September 30, 2021, 1:02 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद अजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में सिंगोली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 100 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक मारुती सुजुकी इको RJ-09-CA-5397 को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का संक्षिप्तविवरण दिनांक 29.09.2021 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व नाकाबंदी हेतु बारहवीघा चौराहा ग्राम सुजानुपरा पर वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम कंवर जी की खेडी तरफ से एक चार पहिया वाहन तेजगति से आता दिखा, जिसे नाकाबंदी में लगे फोर्स के द्वारा रोका गया, उक्त वाहन सिल्वर रंग की मारूती सुजुकी इको आरजे 09 सीए 5397 को तेजगति से भगाकर पुलिस नाकाबंदी को तोडकर ग्राम बिलखण्डा तरफ भागा, जहां उक्त वाहन चालक अपनी इको वाहन को तेजगति से भगाकर पुलिस पार्टी को चकमा देकर बिलखण्डा चौराहा आम रोड पर खड़ा कर मौके का फायदा उठाकर मक्के के खेतो मे भाग गया। जिसे काफी तलाश के बावजूद नहीं मिला उक्त इको वाहन की तलाशी के दौरान वाहन के अंदर 5 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 100 किलोग्राम को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुऐ जप्त किया गया, बाद थाना वापसी पर वाहन कमांक RJ-09-CA-5397 के चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 148/21 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया, उक्त वाहन की जानकारी प्राप्त करते वाहन स्वामी लाभचंद्र पिता सुखलाल धाकड निवासी चित्तोडगढ़ के नाम से रजिस्टर्ड होना पाई गई, प्रकरण में डोडाचूरा के वाहन चालक वाहन स्वामी, स्त्रोत एवं खपतकर्ताओं के संबंध में विवेचना जारी है।

Related Post