राजस्थान के बीकानेर जिले में रीट परीक्षा में नकल करने के प्रयास का अनोखा मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने चप्पल गिरोह को दबोचा है। पता चला है कि गिरोह की ओर से 6 लाख में एक चप्पल अभ्यार्थियों को बेची गई थी। इस चप्पल में नकल के लिए डिवाइस लगाया गया था। डिवाइस सीधे मोबाईल से कनेक्टेड था। पूछताछ में 25 लोगो को चप्पल बेचने की बात आई सामने है।
यह भी जानकारी मिली है कि गिरोह की ओर से पूरे प्रदेश में नकल के लिए चप्पलें बेचीं गई है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगो को गिरफ्तार किया है। एसपी प्रीति चंद्र की टीम को यह बड़ी कामयाबी मिला है। अब सूचना के बाद बीकानेर जिले सहित प्रदेश भर में ऐसी चप्पल पहने परीक्षार्थियों की तलाशी की जा रही है।
जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर व हैरिटेज क्षेत्रों में संचालित इन्दिरा रसोइयों पर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (रीट) के अभ्यार्थियों को 26 सितम्बर को भोजन के पैकिट निःशुल्क उपलब्ध कराये गए।
उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा दो पारियों में होगी। प्रथम पारी में लेवल-टू की परिक्षार्थी पेपर देंते हैं। जो सुबह सुबह 10 बजे से 12.30 तक चली। वहीं दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक लेवल वन की परीक्षा में शामिल हुए। लेवल-1 और लेवल-2 के लिये राज्यभर में 3 हजार 993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं परीक्षा के लिए कुल 16 लाख 51 हजार 812 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। रीट परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी सरकार- प्रशासन की ओर से प्रयास किए गए है। जहां एक ओर लोगों को परीक्षा में पास करवाने का झांसा देने वाली धरपकड़ जारी है। वहीं परीक्षा को देखते हुये प्रदेशभर में इंटरनेट सेवायें निलंबित कर दी गई है।
अभ्यार्थियों को सुगम यात्रा के लिए निशुल्क यातायात सुविधा:- अभ्यर्थी अपने गंतव्य केंद्र पर सुगमता से पहुंचे। इसे लेकर भी प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत रोडवेज और निजी बसों के साथ ही राजधानी जयुपर में मेट्रो ट्रेन में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। वहीं रेलवे की ओर से रीट परीक्षार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है।