रतनगढ़। थानातंर्गत जाट चौकी के ग्राम लुहारिया जाट मे आज एक बेहद दर्दनाक हादसा घटित हो गया जिसमे पानी में डूबने से दो नन्हे मासूम बालकों की मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल लुहारिया जाट बस स्टैंड पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विस्तृत जानकारी के अनुसार लुहारिया जाट बस स्टैंड पर स्थित तलैया (नाडी) में भरे हुए पानी मे खेरमालिया (जाट) के दोनों नन्हे बालक नहाने के लिए उतरे थे वहीं पर उनकी डूबने से दर्दनाक दुखद मौत हो गई। बालकों के नाम नंदलाल पिता स्वर्गीय जगदीशचंद्र कारबेलिया उम्र 8 वर्ष निवासी खेरमालिया (जाट) और गोविंद पिता पन्नालाल कारबेलिया उम्र 7 वर्ष निवासी खेरमालिया (जाट) के रूप में पहचान हुई है। दोनों बच्चे लुहारिया जाट बस स्टैंड पर बनी तलैया (नाडी) पर नहाने के लिए आए थे। दोनों की डूबने से मृत्यु हो गई घटना की जानकारी मिलते ही लुहारिया जाट के सरपंच रूपचंद गुर्जर तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियो को सूचना दी एवं ग्रामीण राजवीर गुर्जर, अशोक सोनी सरपंच प्रतिनिधि जाट,ग्राम पंचायत चौकीदार कैलाश जोशी, चौकीदार रतन शर्मा एवं अन्य ग्रामीणों की मदद से दोनों बालकों को पानी से बाहर निकाला घटना की जानकारी मिलते ही कुछ ही देर में रतनगढ टप्पा कार्यालय पर पदस्थ नवागत नायब तहसीलदार देवेंद्र कच्छावा,जाट चौकी प्रभारी कैलाश राठौर, कस्बा पटवारी राहुल शर्मा, बाबू विजयसिंह राजपूत, चिकित्सक अमित मेघवाल आदी भी विभागीय अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा बनाया एवं दोनों बालकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई।