मनासा। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि. फतेहसिंह आंजना व पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे पुर्व पोस्ट ऑफीस मनासा में हुई 1 लाख 40 हजार की चोरी की घटना का पर्दाफाष करते हुए 02 आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनसे 1 लाख 40 हजार रूपये नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करने में सफलता प्राप्त की गयी है। जानकारी के अनुसार दिनांक 22.09.2021 को फरियादी अनुराग पिता कैलाशचंद्र शर्मा नि. विवेकानंद कालोनी मनासा के द्वारा रिपोर्ट कि गयी कि में पोस्ट ऑफीस मनासा में एजेंट इन्वेस्टमेंट व इंश्योरेंस का काम करता हु। में पोस्ट आफीस में 01 बजे से 02 बजे के मध्य आज व कल का कलेक्शन जमा कराने आया था जो पोस्ट आफीस मे ओपचारीक फार्म भर रहा था जो मुझे प्यास लगी तो मे पानी पिने गया व आया तो देखा की मेरे बेग में रखा छोटा बेग जिसमें 2 लाख रूपये नगदी व 10-12 पोस्ट आफीस की पासबुक नही थी कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध क्रं 382/2021 धारा 379 भादवि का पंजिबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया। इंचार्ज थाना प्रभारी उनि0 फतेहसिंह आंजना द्वारा अपनी टीम के साथ अपनी व्यावसायिक दक्षता का उपयोग कर दिनांक 23.09.2021 को आरोपी रिंकु पिता आबिदलाल पारदी उम्र 24 साल नि0 मालीखेडी थाना उन्हैल तहसील नागदा जिला उज्जैन हाल मुकाम पहैडा मगरा थाना मल्हारगढ जिला मंदसौर व महिपाल पिता मिश्रोल पारदी उम्र 20 साल नि0 मालीखेडी थाना उन्हैल तहसील नागदा जिला उज्जैन हाल मुकाम पहैडा मगरा थाना मल्हारगढ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया है जिन्होने अपने मेमो बताया कि घटना को अंजाम देना तथा प्रकरण मे गया मश्रुका अपने तथा अपने साथी के पास होना बताया जो आरोपीयों से नगदी कुल 1 लाख 40 हजार रूपये जप्त किये गये तथा चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल एमपी 13 ईटी 8634 स्प्लेंडर ग्रे कलर किमती 60,000 रू जप्त की गयी है।