Latest News

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

Neemuch Headlines March 8, 2021, 8:55 pm Technology

बालिका एवं महिला जागरूकता का दिया संदेश

नीमच। चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन और ज्ञानोदय महाविद्यालय द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बालिका जागरुकता एवम महिला सशक्तिकरण जागरूकता हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन गांधी वाटिका में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.संजय जोशी पीजी कॉलेज एसोसिएट प्रो. समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष एवम हुमन राइट्स क्राइम कंट्रोल की संस्था सदस्य श्रीमती पूनम धाकड़ एवं श्रीमती चंदा सालवी थे तथा प्रतियोगिता निर्णायक के रूप में महाकाल अकेडमी की संचालक मीनाक्षी यादव तथा श्रीमती रानू डगवार थे,अतिथियों को तुलसी के पौधे भेंटकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में लगभग चालीस से अधिक बच्चों में भाग लिया और कन्या भ्रूण हत्या,बेटी पढ़ाओ -बेटी बचाओ,महिला सुरक्षा के साथ ही कोरोना वायरस के प्रति चित्रकला के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। जूनियर वर्ग में प्रथम श्रुति सोलंकी, दिवितीय चारु ओझा,तृतीय श्रद्धा सोलंकी,प्रोत्साहन पुरस्कार आराध्या तथा सीनियर वर्ग में प्रथम सरोज मेघवाल,दिवितीय अवनी राठौड़,तृतीय शेफाली बनोदा रहे। दोनो वर्ग में प्रथम पुरस्कार रू एक हजार, दिवितीय रु पाँच सौ, तृतीय रु दो सौ एवम शील्ड प्रमाण पत्र प्रदान किये। एक प्रतियोगिता दिव्यांग बच्चों के लिए भी रखी गई जिसमें रेड क्रॉस मानसिक दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिआ,उस में प्रथम पुरस्कार आमिर खान,द्वितीय पुरस्कार प्रिंस अहीर ने प्राप्त किया, विजेता सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो दिए गए साथ ही बालिका व महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में अध्य्क्ष अनूप सिंह चौधरी,सदस्य नवनीत अरोंदेकर, सुश्री पूजा मिश्रा व गौरव शर्मा, रेडक्रॉस मानसिक दिव्यांग विद्यालय के शिक्षक मुकेश शर्मा, ज्ञानोदय एमएसडब्ल्यू समाज कार्य के विद्यार्थी आयुषी सोनी, अंजलि, पिंकेश धनगर, ममता, देवकन्या, बलराम, मंजू शर्मा, कानी बारूपाल, सभी अभिभावकों एवम मीडिया प्रतिनिधियों का सराहनीय सहयोग रहा। संचालन रानू डगवार व आभार पूजा मिश्रा ने किया।

Related Post