भोपाल । संभागायुक्त संजीव सिंह ने कहा है कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण तेजी से किया जाए। जो शिकायतें 100 दिवस से अधिक समय से लंबित हैं उन पर विशेष ध्यान देकर निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में फसल बीमा योजना एवं भावांतर भुगतान योजना का लाभ हितग्राहियों को समय पर मिले। पशु चिकित्सालयों में डॉक्टर समय पर पहुंचे। संभागायुक्त सिंह ने यह निर्देश कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में संयुक्त आयुक्त (विकास) विनोद यादव, उपायुक्त (राजस्व) श्रीमती किरण गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जनता को उपचार एवं हितग्राहियों को प्रसूति सहायता योजना का लाभ देने में विलंब न हो। खनिज विभाग के अंतर्गत अवैध उत्खनन और परिवहन के प्रकरणों का निराकरण समय पर हो। इसी तरह कृषि विभाग में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पंजीयन की शिकायतों का निराकरण तत्परता से सुनिश्चित किया जाए। लोक निर्माण और अन्य संबंधित विभागों द्वारा सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रो-एक्टिव रहकर एवं रुचि लेकर हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नल - जल योजनाओं से पेयजल न मिलने की शिकायतों का भी निराकरण समय पर हो। संभागायुक्त सिंह ने कहा कि कलेक्टर्स- कमिश्नर्स कांफ्रेंस के बिंदुओं पर अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से कार्य सुनिश्चित किया जाए। ब्लॉक स्तर तक के अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने पशुपालन विभाग एवं भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित को विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से मकान क्षति, पशु हानि संबंधी प्रकरणों में आर्थिक सहायता राशि देने का कार्य समय पर हो।