विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में “न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह” का आयोजन 9 से 14 नवम्बर 2025 तक

Neemuch headlines November 7, 2025, 8:19 am Technology

नीमच। माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 9 नवम्बर 2025 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर “न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह” का आयोजन 9 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा किया जा रहा है।

सप्ताह के शुभारंभ दिवस 9 नवम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ भारत माता चौराहा से प्रारंभ होकर रतन स्वीट्स एवं गोमाबाई नेत्रालय होते हुए नवीन जिला न्यायालय परिसर पर संपन्न होगी। मैराथन में जिला मुख्यालय पर पदस्थ न्यायाधीशगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, विद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी, पुलिस विभाग, नगर पालिका, बिजली विभाग सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, न्यायालय कर्मचारीगण, पैरा लीगल वॉलंटियर्स तथा गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्य भाग लेंगे। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच, श्रीमती शोभना मीणा ने आमजन से अपील की है कि वे इस मैराथन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी पहुँचाने में सहयोग करें।

सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा— 10 नवम्बर 2025: जिला जेल एवं उपजेलों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर। 11 नवम्बर 2025 (विश्व शिक्षा दिवस): विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विभिन्न विधिक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम। 12 नवम्बर 2025: ग्रामीण एवं श्रमिक क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर। 13 नवम्बर 2025: बाल देखभाल संस्थानों में विधिक जागरूकता शिविर। 14 नवम्बर 2025 (बाल दिवस): चित्रकला, निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं तथा बाइक एवं साइकिल रैली के माध्यम से सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच ने नागरिकों से अपील की है कि वे न्याय के इस उत्सव में अधिक से अधिक भाग लेकर “न्याय सबके लिए” के उद्देश्य को साकार करने में अपनी सहभागिता निभाएं। यह जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी नीमच द्वारा दी गई।

Related Post