उज्जैन । उज्जैन।। सिंहस्थ मेला अधिकारी एवं संभागायुक्त आशीष सिंह की अध्यक्षता में सिंहस्थ मेला कार्यालय में गुरुवार दोपहर सिंहस्थ 2028 दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग,लोक निर्माण विभाग सेतु, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम(MPRDC), प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट(PIU), लोक निर्माण विभाग सिंहस्थ डिवीजन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अपर आयुक्त रत्नाकर झा,कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सिंहस्थ मेला अधिकारी सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप सिंहस्थ कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर मापदंडों अनुसार कार्य समयावधि में पूर्ण करे और जन हित के लिए निर्माण कार्यों में सभी सुरक्षा मानकों का पालन करे जिससे दुर्घटनाओं की संभावना ना हों। सड़क निर्माण के कार्यों में सुगम आवागमन एवं यातायात के लिए मार्गों पर रिक्शा स्टैंड के लिए जगह चिन्हांकन करें। बैठक में पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर संभागायुक्त एवं मेला अधिकारी सिंह ने उज्जैन इंदौर 6 लेन का कार्य देख रहे मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के जनरल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों का पालन करे। बैठक में कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य मास्टर प्लान के अनुसार ही करें।
बैठक में अधिकारियों द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।