Latest News

रूडसेटी,आरसेटी कौशल प्रशिक्षकों का प्रमाणीकरण कार्यक्रम

Neemuch headlines November 7, 2025, 6:27 pm Technology

भोपाल । रूडसेट संस्थान,भोपाल में चल रहे मध्य प्रदेश राज्य के रूडसेटी/आरसेटी के अतिथि प्रशिक्षकों के प्रमाणीकरण कार्यक्रम का अवलोकन पंकज यादव (IAS) संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा किया गया।

उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रहे अतिथि प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढाने एवं आरसेटी की भूमिका को समझाते हुए अधिक से अधिक ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोडने का आग्रह किया। उन्होंने संस्थान का अवलोकन किया एवं संस्थान द्वारा किये जा रहे स्वरोजगार प्रशिक्षणों की सराहना की तथा भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर धीरेन्द्र सिंह राज्य परियोजना प्रबंधक (कौशल) आजीविका मिशन म.प्र., राजेश रंजन सिंह राष्ट्रीय मूल्यांकन नियंत्रक आरसेटी, राष्ट्रीय अकादमी बैंगलुरु, श्रीमती प‌द्मावती उप मूल्यांकन नियंत्रक आरसेटी राष्ट्रीय अकादमी बैंगलुरु एवं एम. के. जैन राज्य निदेशक आरसेटी, म.प्र. उपस्थित थे। सभी अतिथि ने सभी प्रशिक्षको से प्रभावी प्रशिक्षण कला का उपयोग कर युवाओं के कौशल को बढाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर विश्वास साहनी, ओमप्रकाश चतुर्वेदी राज्य मूल्यांकन नियंत्रक आरसेटी म.प्र एवं तमन कुमार डोहले निदेशक रूडसेट संस्थान भोपाल सहित संस्थान के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Related Post