अष्टान्हिका महापर्व भक्ति भाव पूर्वक हर्ष उल्लास से मनाया गया

प्रदीप जैन November 7, 2025, 8:18 am Technology

सिंगोली। श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जिनालय में अष्टान्हिका पर्व हेतु जयपुर से पंडित डॉक्टर श्री दीपक वैद्य पधारे हैं ।

इस महापर्व के सभी कार्यक्रम आपके ही निर्देशन में संपन्न हुए जिसमें प्रातः काल प्रक्षाल, पूजन एवं उसके उपरांत स्वाध्याय जिसका विषय समयसार जी का निर्जरा अधिकार, एवं दोपहर में स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से चरणानुयोग के माध्यम से स्वयं के चिकित्सक स्वयं बने विषय पर स्वाध्याय किया। एवं रात्रि में पाठशाला के बच्चों को कंठ पाठ वगैरह प्रतियोगिताओं द्वारा पढ़ाया समझाया एवं उसके उपरांत रात्रि में प्रथमानुयोग के माध्यम से स्वाध्याय सभा आयोजित हुई।डाॅक्टर पण्डित श्री दीपक वैध दिनांक 27.10.2025 को पधारे थे एवं 10 दिन तक अनवरत धर्म सभाएं आयोजित हुई एवं साधर्मियों ने इस दश दिवसीय अष्टान्हिका महापर्व में आयोजित सभी धार्मिक आयोजनों में सहभागिता कर साधर्मियो को धर्म लाभ प्राप्त हुआ।

Related Post