मंदसौर। राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” की 150 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में देशभर के साथ-साथ मंदसौर जिले में भी “वंदे मातरम्” गीत का सम्पूर्ण गायन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम, मंदसौर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर “वंदे मातरम्” का सामूहिक एवं पूर्ण गायन किया गया।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली से प्रसारित लाइव कार्यक्रम का प्रसारण भी ऑडिटोरियम में किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने बड़े उत्साह से देखा और सुना। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गीतों पर प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम में लोक सभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, योजना समिति सदस्य राजेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, सहित जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह आयोजन केवल जिला मुख्यालय तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सभी विकासखण्डों एवं तहसील मुख्यालयों पर भी “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप मुख्यमंत्री ने दिलाया स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने सभी नागरिकों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए। विदेशों से आयातित वस्तुओं के स्थान पर हमारे देश में निर्मित उत्पादों को अपनाएं। यही सच्ची देशभक्ति और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हमारा योगदान है। वर्षभर चलेगा “वंदे मातरम्” 150 वीं वर्षगांठ का उत्सव राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगाँठ के अवसर पर 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक वर्षभर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों को चार चरणों में विभाजित किया गया है — प्रथम चरण: 7 से 14 नवम्बर 2025 (शुभारंभ), द्वितीय चरण: 19 से 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस विशेष), तृतीय चरण: 7 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ), चतुर्थ चरण: 1 से 7 नवम्बर 2026 (समापन सप्ताह)।