Latest News

अभिलेखागार बनने से व्यवस्थित रिकॉर्ड रहेंगे एवं व्यवस्थित काम होंगे :उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

Neemuch headlines November 7, 2025, 6:04 pm Technology

मंदसौर । उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने आज सुशासन भवन परिसर में राजस्व अभिलेखागार एवं सामान्य अभिलेखागार भवन का भूमि पूजन किया। यह भवन लगभग 1 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से निर्माण एजेंसी पीआईयू विभाग द्वारा निर्मित किया जाएगा।

भूमि पूजन कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, योजना समिति सदस्य राजेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने इस अवसर पर कहा कि अभिलेखागार भवन के निर्माण से जिले के समस्त राजस्व एवं सामान्य अभिलेख व्यवस्थित रूप से संधारित किए जा सकेंगे। अब सभी रिकॉर्ड एक ही स्थान पर सुरक्षित रहेंगे, जिससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं गति दोनों आएगी। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड के असंगठित रहने से कई बार कार्यों में विलंब या कठिनाई आती है, परंतु अब अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव से यह समस्या नहीं रहेगी। उप मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 1 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से बनने वाला यह अभिलेखागार प्रशासनिक कार्यों को अधिक सुगम और प्रभावी बनाएगा। उल्लेखनीय है कि अब तक राजस्व एवं सामान्य अभिलेख पुराने कलेक्टर कार्यालय भवन में संधारित किए जा रहे थे। नए अभिलेखागार भवन के निर्माण से जिले के समस्त अभिलेख एक ही स्थान पर सुरक्षित रखे जा सकेंगे, जिससे प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि होगी।

Related Post