जीरन। संतों की आवाज से राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है सभी संगठन वह राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़े हुए हैं हर गांव हर गली हर मोहल्ले में उन्हें अपार जन सहयोग मिल रहा है। राम जी के काम में सब लगे हुए हैं संतो ने आह्वान किया की राम मंदिर सरकार के पैसों से नहीं हर हिंदू जनमानस की हिस्सेदारी से बनेगा विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ता हर घर घर जाकर राम जी के गृह निर्माण में सहयोग की अपील कर रहे हैं तथा उन्हें हर ग्राम कस्बे से अपार जन सहयोग मिल रहा है हरगांव का हर व्यक्ति अपने आपको धन्य समझ रहा है की मेरी भी हिस्सेदारी मंदिर निर्माण में होगी ठीक उसी प्रकार राम भक्तों द्वारा सभी से आग्रह किया जा रहा है इस पुण्य कार्य में आगे आकर बढ़ - चढ़कर हिस्सेदारी ले और जितना हो सके उतना अपना सहयोग करें सेवा का लाभ उठाएं भाग्यशाली बने अपना सहयोग कर कर राम जी का कोई ना कोई भक्त आपके दरवाजे या चौखट पर आएगा राम जी के मंदिर निर्माण के लिए आपसे सहयोग की अपील करेगा आप अपना सहयोग प्रदान करें आज के दान दाताओं ने प्रभु श्री राम जी के मंदिर निर्माण मे अपना सहयोग दिया।
आज राम मंदिर निर्माण में श्रीराम तीर्थ क्षेत्र संग्रहण टोली के सदस्यों द्वारा जीरन मंडी में प्रथम बोली लहसुन की श्री राम मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र में समर्पण की। किसान बद्रीलाल पाटीदार पिता कवरलाल पाटीदार कराडिया महाराज द्वारा 24551 समर्पण राशि राम मंदिर निर्माण के क्षेत्र में समर्पण की गई। श्रीराम तीर्थ क्षेत्र संग्रहण टोली द्वारा उनका माला पहनाकर स्वागत किया।