नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन में जिले में सम्पत्ति संबंधित अपराधों की पतारसी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस.कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन में उनि ओकारलाल बारिया थाना रतनगढ के नेतृत्व में दिनांक 08.01.2021 को ग्राम काकंरिया तलाई से रात्रि में लहसुन से भरी पिकअप चोरी मामलें में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 08.01.2021 को ग्राम काकंरिया तलाई से रात्रि में एक पिकअप क्रमांक एमपी 44 जीए 0489 जो लहसुन से भरी होकर खडी थी, अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। जिस पर से थाना रतनगढ पर अपराध क्रमांक 05/08.01.2021 धारा 379 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान काकंरिया तलाई में आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज देखते पिकअप वाहन के पिछे एक ग्रे सिल्वर रंग की एक बोलेरों केम्पर चल रही है, जिस पर सघन पतारसी एंव आसपास जंगल में सर्चिग की गई, मुखबिर द्वारा बताया गया कि एक बोलेरों केम्पर डाबडा जंगल में खडी है, जिसमें दो-तीन लोग बैठे है, जिस पर केम्पर बोलेरों में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. ईमरान पिता अली मोहम्मद पठान मुसलमान उम्र 25 साल निवासी अलीपुरा चर्च के पास पुलिस थाना भोपालपुरा जिला उदयपुर (राजस्थान) 2.शादाब शेख पिता शाहबुद्दीन शेख मुसलमान उम्र 26 साल निवासी बडा कसाई मोहल्ला निम्बाहेडा थाना निम्बाहेडा कोतवाली जिला चित्तौडगढ (राजस्थान) 3. लोकेश पिता सुरेशचन्द्र जाति बलाई (साल्वी) उम्र 20 साल निवासी कच्ची बस्ती थाना निम्बाहेडा कोतवाली जिला चित्तौडगढ (राजस्थान) का होना बताया। जिस पर से काफी गहनता से पूछताछ करते कोई संतोषप्रद जवाब नही दे पाये, जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों से कड़ी पुछताछ करते उनके द्वारा काकंरिया तलाई से एक पिकअप वाहन लहसुन से भरी हुई को चुराई है, जो उक्त पिकअप सिंगोली, रावतभाटा होते हुए कोटा लेकर जा रहे थे, बोरावास जंगल में चोरी की गई पिकअप के खराब हो जाने से जंगल में छिपाकर रख देने संबंधी जानकारी पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयों की निशादेही से चोरी गई पिकअप को जप्त किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरों केम्पर क्रमांक आरजे 21 जीए 9169 के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त वाहन भी उदयपुर से चोरी करना स्वीकार किया गया। बोलेरों केम्पर वाहन के संबध में जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ है कि दिनांक 06.01.2021 को सज्जनसिंह पिता जुगलसिंह के द्वारा थाना सुखेर जिला उदयपुर (राजस्थान) पर बोलेरों केम्पर की चोरी होने की रिपोर्ट की गई है, जिस पर अपराध क्रमांक 13/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्व होना पाया गया है, गिरफ्तार आरोपीयों से अन्य वाहन चोरी के अपराधों में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में उनि ओकारलाल बारिया, सउनि शिशुपालसिंह. गौर, आरक्षक योगेन्द्रसिंह, आरक्षक संदीप जाट, आरक्षक कृष्णा धाकड, आरक्षक राहुलसिंह का सराहनीय योगदान रहा।