शशांक जायसवाल की फर्म पर देर रात छापामार कार्यवाही, कलोंजी पर कलर करते रंगेहाथ पकड़ा

Neemuch Headlines January 3, 2021, 7:17 am Technology

नीमच। नीमच के कलौंजी व्यापारी शशांक जायसवाल की फर्म पर खाद्य विभाग की टीम ने देर रात लगभग 11:30 बजे छापामार कार्यवाही की। इस दौरान खाद्य विभाग टीम ने मौके से बेकार कचरे को कलर चढ़ाकर कलौंजी का रूप देते हुए रंगेहाथ पकड़ा। जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार की रात करीब 11.30 बजे खाद्य विभाग अधिकारी संजीव मिश्रा और प्रशासनिक टीम किलेश्वर रोड़ स्थित कालका मंदिर के समीप इसके लिए कुमारिया वीरान रोड़ पहुची। जहां टीम ने शशांक जायसवाल के गोदाम पर छापामार कार्यवाही की। मामले में खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गोदाम में पहले मशीन के जरिये कलौंजी की सफाई की जाती थी। जिसके बाद सफाई में कलौंजी से निकले हुए कचरे पर कलर चढ़ाकर उसे फिर से कलौंजी का रूप दिया जाता था। अधिकारी मिश्रा ने बताया कि मौके पर 50-50 किलो के 40 से 42 कट्टों में कचरे पर कलर चढ़ाकर तैयार की गई कलौंजी है। इसके अलावा करीब 150 से 200 कट्टे ऐसे है। जिनमे कलौंजी तैयार करने वाला कचरा भरा है। अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया है कि फिलहाल कार्यवाही जारी है। जल्द ही मामले में पूरा खुलासा किया जायेगा।

Related Post