Latest News

टीआई पर गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी का साथी आसिफ लाला देशी कट्टे के साथ आया पुलिस गिरफ्त में

Neemuch Headlines December 29, 2020, 7:59 pm Technology

आरोपी के आतंक से त्रस्त आ गई जनता ने निकाला जुलूस

सीतामऊ । सीतामऊ थाना प्रभारी पर गोली चला कर फरार हुए अमजद लाला के पुराने साथी आसिफ लाला पिता उस्मान लाला निवासी राजनगर को आज पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद आसिफ लाला को जब पैदल गांव में लाया गया तो आसिफ से त्रस्त लोगों द्वारा आरोपी की पिटाई कर दी। आप को बता दे की आसिफ और अमजद द्वारा कुछ वर्ष पूर्व मंदसौर कोतवाली क्षेत्र में अपहरण कर लिया गया था। इस पर 365/17 धारा 364 का दर्ज था। मामले में दोनों ही लंबे समय से फरार चल रहे थे। आसिफ की गिरफ्तारी पर पुलिस कप्तान द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। टीआई अमित सोनी ने बताया की आज सूचना पर राजनगर में दबिश दी गई जो लाला ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस टीम सीतामऊ ने जंगल में घेर कर आसिफ को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा और कारतूस मिले हैं। जिस पर अपराध क्रमांक 717 बटा 20 धारा 25 27 आर्म्स एक्ट का दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पिछले दिनों बेलारी में हुए घटनाक्रम के बाद से ही मंदसौर पुलिस प्रशासन तस्करी करने वालों और इस तरह के वासियों के विरुद्ध गंभीर कार्यवाही कर रहा है।

Related Post