नीमच। बीते दिनों कांग्रेस नेता हाजी बाबू सलीम के भाई अनवर हुसैन की फर्म नेशनल फ्रुट कंपनी पर खाद्य विभाग ओर केंट पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही 06 दिसंबर को की थी। जिसके सेंपल भोपाल लेब भेजे गए थे। वह चारो सेंपल मिथ्याछाप पाए गए है। इस रिपोर्ट के आधार पर खाद्य विभाग ने धारा 420, 269, 272, 273 मे मामला दर्ज कर लिया है। फर्म संचालक की गिरफ्तारी अभी बाकि है। गौरतलब है, कि फ्रुट मण्डी स्थित अनवर फ्रुट कंपनी से 15 हज़ार किलो से ज़्यादा मिलावटी और एक्सपायर्ड पिंड खजूर को बरामद कर चार सेंपल लिए गए थे। जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को अब मिली है। इधर कांग्रेस नेता हाजी बाबू सलीम केंट थाने और एसपी ऑफिस के इर्द-गिर्द घुमते हुए नज़र आए। वही जब पुलिस ने अनवर हुसैन और उसके ठिकानों पर गिरफ्तारी की तैयारी की तो स्थिति को भाप कर आरोपी मौके से फरार हो गया। लेकिन नीमच पुलिस जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे ले आएगी। उक्त मामले में खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा ने नीमच हेडलाइंस को चर्चा में बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध हो चुका है जल्द ही इस मामले में पुलिस विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पिन खजूर पर एक्सपायरी डेट को छिपाने के लिए स्टिकर लगाये थे उसकी भी जांच की जा रही है। साथ ही गुजरात के जिस व्यापारी से पिन खजूर आई थी उसे भी आरोपी बनाया गया है।