नीमच। वैसे तो आए दिन चोरी की घटनाएं सुनने को मिलती रहती है लेकिन बीती 2 रात्रि पूर्व जो हुआ है। वह सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाता है ?
बीती 2 रात्रि पूर्व चोरों ने जिस घटना को अंजाम दिया है वह आश्चर्यजनक बात है जहां नीमच शहर के चारों ओर चौकिया और थाने हैं और रात्रि को पुलिस पेट्रोलिंग भी होती है उसके बावजूद पुलिस की नाक के नीचे से शहर के बीचो बीच वाहन चोरी होना यह सोचने वाली बात है। पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी सायरन बजाकर चोरों को सतर्क रहने का काम करती है या उनको भगाने का या पकड़ने का कुछ कहा नहीं जा सकता या पुलिस पूरी तरह से रात्रि गश्त पर तैनात रहती भी है या नहीं ऐसे कई सवालों को जन्म देती है। चोरी की वारदात बीती रात्रि बांग्ला नंबर 46 सीआरपीएफ रोड रीगल ट्रेलर के पीछे एक मकान के बाहर खड़ी हुई टाटा इंडिका विस्टा ग्रे कलर क्रमांक एमपी 44 सी ए 0727 बीती 2 रात्रि करीब 1:30 से 3:00 बजे के बीच अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए इसकी शिकायत क्षेत्र थाना नीमच कैंट पर वाहन स्वामी द्वारा सुबह 5:00 बजे की गई। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज मामले को विवेचना में ले लिया है और तफ्तीश जारी है।