योजनाबद्ध तरीके हाइवे पर लूट करने वाली गेंग का वायडी नगर पुलिस ने चार दिन में किया पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines December 11, 2020, 3:12 pm Technology

•विगत दिनों थाना वायडीनगर क्षेत्रान्तर्गत हुई बडी लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए चार लाख रूपये का लूटा गया महेन्द्रा टेम्पो जप्त

• दो आरोपी धरमसिंह एवं बाबूलाल पुलिस की गिरफ्त में

मन्दसौर। दिनांक 06.12.20 को शाम 05.30 बजे शाम घोसवास, नामली रतलाम निवासी राकेश पाटीदार टैम्पो क्रमांक एमपी 43 एल 3358 में बिलवानिया जि. जगदीश पाटीदार का 24 बोरी लहसुन नीमच मंडी बेचने के लिये लेकर निकले और रात्रि करीब 08.00 बजे मंदसौर - जीमच हाइवे बायपास रोड मुल्तानपुरा फंटे के पास एक मो.सा. पर चार अज्ञात बदमाशो ने टेम्पो को ओवरटेक कर रोक लिया चारो बदमाशों ने टेम्पो में बैठे राकेश और जगदीश पाटीदार के नीचे उतार लिया । उन चारो बदमाशों में से एक बदमाश टेम्पो मब माल लूट कर नीमच तरफ चला गया बाकी बचे तीन बदमाशों ने राकेश और जगदीश को पकड़कर रोड के साइड में अंधेरे में झाडियों में ले जाकर मारपीट कर उनके पूरे कपड़े उतरवा दिये और उन्ही के कपड़ो से उनके एव पैर बांध दिये और झाडियों में पटक दिया तब राकेश और जगदीश के जेब से आधार कार्ड नगदी 700 रूपये दोनो के मोबाइल फोन छीन लिये और भाग गये बाद में दोनों ने एक दूसरे की मदद से एक दूसरे को खोलकर नेशनल होटल आकर 100 डायल को सूचना दी । सूचना पर वाय डी नगर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और कार्यवाही प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी जिला मन्दसौर द्वारा शीघ्र लुटेरे को गिरफ्तार करने के निर्देश पर कार्यवाही करने एवं अमित शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री परमाल सिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक नंदसौर के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र पाठक निरीक्षक प्रभारी वाय डी नगर के कुशल नेतृत्व में घटना दिनांक से ही लगातार लूटे गये माल और आरोपियों की पतारसी करते प्रकाश में आया कि उक्त घटना नारायणी और धामनिया थाना छोटीसादडी क्षेत्र के बदमाशों द्वारा की गई है। जिस पर लगातार थाना वाय डी नगर की टीम उक्त क्षेत्र में खोजदीब करती रही और इसी तारतम्य में दिनांक 10.12.20 की रात टीम को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा और कराड़ीया महाराज और राबडिया के बीच मुखबीर की सूचना पर टीम ने लूटे टेम्पो के साथ दो आरोपी धरमसिंह और बाबूलाल के पकड लिया। तथा प्रकरण में अन्य आरोपियो के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी विक्रम बावरी, कमलसिंह, लाभचंद, और विक्रम का दोस्त होना ज्ञात हुआ। जिनकी सघनता से तलाश की गई जो फरार मिले। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। वही इस कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी वाय ही नगर, उनि. दिलीप राजौरिया, सुनील जाटव, सउनि संजय प्रतापसिंह, प्रआर संतोष, गंगाराम, आर. उमंग शर्मा, रमीज, गिरीश, भानूप्रतापसिंह, मोहनलाल, सुनील, धीरेन्द्र, शिवलाल, और सायबर सेल आरक्षक आशीष बैरागी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम :-

1. धरमसिंह उर्फ धर्मा उर्फ काजल पिता अंबालाल बावरी उ 25 साल नि. ग्राम धामनिया थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ राजस्थान

2. बाबूलाल पिता गोर्वधनलाल भाटी (खावरी) उम 19 साल नि. चंगेरी थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर।

Related Post