Latest News

मनासा पुलिस ने अल्टो कार से 66 हजार रूपयें मूल्य की 108 लीटर देशी मसाला शराब जप्त कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Neemuch Headlines December 6, 2020, 8:45 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बनाने वाले, विक्रय करने वाले एवं परिहवन करने वाले व्यक्तियों एवं बगैर लायसेंस स्प्रिट विक्रय करने वाले लोगो के विरूद्व अभियान चलाया जाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच राकेश मोहन शुक्ल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मूले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन में जिलें के समस्त थाना प्रभारियोें द्वारा अवैध शराब बनाने वाले, विक्रय करने वाले एवं परिहवन करने वाले व्यक्तियों एवं बगैर लायसेंस स्प्रिट विक्रय करने वाले लोगो के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मुले एवं थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के.एल.डांगी के नेतृत्व में पुलिस थाना मनासा टीम द्वारा आज दिनांक 06.12.2020 को सूचना पर कार्यवाही करते हुए अल्टो कार क्रमांक एम पी 14 सीसी 3291 से 12 पेटी मे 600 क्ववार्टर कुल 108 लीटर देशी मसाला शराब कीमती 66 हजार रुपये जप्त करते हुए आरोपी नागेन्द्र सिंह पिता नारायण सिहं जाति शक्तावत उम्र 22 वर्ष और प्रीतम सिंह पिता मनोहर सिंह जाति राजपूत उम्र 20 वर्ष नि गांव बरखेडा जयसिंह थाना पिपल्या मंडी जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना पर से थाना मनासा पर अपराध क्रमांक 469/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया जाकर प्रकरण में विवेचना की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा के. एल. डांगी एवं पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post