नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व में नीमच कैंट पुलिस ने दिनांक 04.12.2020 को मिनी अशोक लिलेंड ट्रक के अंदर भरे प्लास्टिक के स्क्रेप के कट्टो में 03 बोरियो में छिपाकर ले जाया जा रहा 45 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा को जप्त कर 02 आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफ़लता प्राप्त की।
दिनांक 04.12.2020 को थाना नीमचकेन्ट पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक मिनी अशोक लिलेंड ट्रक क्रमांक आर.जे .02 जीए 3665 में 02 व्यक्ति बैठे है जो मल्हारगढ़ पिपल्या मण्डी तरफ से अवैध डोडाचुरा लेकर हाईवे होते हुऐ नयागांव से राजस्थान तरफ ले जाने वाले है। सूचना पर से मय टीम के जावद फन्टा फोर लाईन पर मंदसौर तरफ से आने वाले रोड़ पर नाकाबंदी की गई, जो मुखबीर द्वारा बताये अनुसार अशोक लिलेंड वाहन क्रमांक आर.जे .02 जीए 3665 को रोककर चैक करते ट्रक की तलाशी लेते पीछे स्क्रैप के कट्टे के बीच में छिपाकर 03 बोरों में भरी 45 किलो अवैध डोडाचूरा किमती 50 हजार रुपये का जप्त किया गया।
आरोपी जयराम पिता विरमा राम विश्नोई निवासी ढोलीकला थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर राजस्थान तथा महिपाल पिता पुनाराम विश्नोई निवासी गोदावास कला थाना कल्याणपुरा जिला बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया । उक्त पर से थाना नीमचकेन्ट पर अप क्रमांक 590/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अजय सारवान एवं टीम का योगदान रहा।