Latest News

गंभीर असामाजिक एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त मनासा निवासी मोहम्मद हुसैन के विरूद्व रासुका के तहत कार्यवाही

Neemuch Headlines December 3, 2020, 7:39 pm Technology

नीमच। कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजें एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मूले के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मनासा के.एल.डांगी के नेतृत्व में गंभीर असामाजिक एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त काछी मोहल्ला मनासा निवासी मोहम्मद हुसैन पिता चांद खां मेवाती के विरूद्व राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्यवाही की जाकर केन्द्रीय जेल इन्दौर निरूद्व किये जाने की प्रक्रिया जारी है। अनावेदक मोहम्मद हुसैन पिता चांद खाॅ मेवाती मुसलमान निवासी काछी मोहल्ला मनासा थाना मनासा जिला नीमच (म0प्र0) का निवासी होकर यह गंभीर आपराधिक एवं असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त होकर थाना मनासा पर आवेदक के विरूद्व गंभीर अपराध एवं शिकायतें दर्ज होकर उसकी गंभीर क्रियाक्रलापो की रिपोर्ट अनावेदक के डर व भय के फरियादियों द्वारा पुलिस थानें पर रिपोर्ट दर्ज नही की जाती थी। अनावेदक मोहम्मद हुसैन पिता चांद खाॅ मेवाती मुसलमान निवासी काछी मोहल्ला मनासा थाना मनासा जिला नीमच (म0प्र0) की गंभीर असामाजिक एवं आपराधिक गतिविधियों के कारण मनासा थाना क्षैत्र के लोग काफी भयभीत होकर अनावेदक नगर मे दंगे करा कर धर्म, जाति इत्यादि आधारो पर विभिन्न समुहो के बीच मे शत्रुता का संप्रवर्तन और सौहार्द बने रहने पर प्रतिकुल प्रभाव डालने वाले कार्य कर रहा था। कस्बा मनासा में दिनांक 15.11.2020 को दिपावली के त्यौहार पर जानबुझ कर काछी मोहल्ला में स्थित हिंदुओ की आस्था के प्रतिक भैरुबाबा की मुर्ती के साथ तोड़फोड़ की गई ताकि नगर मे दंगे हो और नगर की शांत फिजा भंग हो जावें। अनावेदक की उक्त गंभीरतम कृत्य पर पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरीत कार्यवाही कर मौके पर स्थिति को संभाला जाकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में मोहम्मद हुसैन पिता चांद खाॅ मेवाती मुसलमान निवासी काछी मोहल्ला मनासा थाना मनासा जिला नीमच (म0प्र0) के विरूद्व थाना मनासा पर अपराध क्रमांक 448/2020 धारा 295, 295-ए, 153-ए, 153-बी भादवि का पंजीबद्व किया गया। उक्त घटनाक्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही नही की जाती तो दिपावली के त्यौहार पर कस्बा मनासा मे दंगे होते और लोक व्यवस्था बिगड जाती तथा जिला नीमच की कानुन व्यवस्था पर बहुत ही विपरित प्रभात पडता। अनावेदक द्वारा प्रकरण में जमानत पर आने के बाद भी मनासा कस्बे की शांत फिजा को खराब करने के कई बार प्रयास किये गये। अनावेदक मोहम्मद हुसैन पिता चांद खां मेवाती निवासी काछी मोहल्ला मनासा की गंभीर असामाजिक एवं आपराधिक गतिविधियों के विरूद्व राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्यवाही की जाकर केन्द्रीय जेल इन्दौर निरूद्व किये जाने की प्रक्रिया जारी है।

Related Post