Latest News

एन.बी. काॅपरेटिव फायनेस कम्पनी (चीट फण्ड कम्पनी) द्वारा लोन योजना का प्रलोभन देकर धोखाधडी करने वाले नीलांबर बिस्वाल की पत्नी रंजीता गिरफ्तार

Neemuch Headlines December 2, 2020, 10:26 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश को उक्त अभियान का नोडल अधिकारी बनाया जाकर प्रतिदिन अभियान के अन्तर्गत कार्यो की लगातार समीक्षा की जा रही है।

एन.बी.काॅपरेटिव फायनेंस कम्पनी (चीट फण्ड कम्पनी) के द्वारा लोन योजना का प्रलोभन देकर फरियादी से काशन मनी लेकर धोखाधडी करने के सम्बध मे थाना नीमच केट पर आवेदन जांच हेतु प्राप्त हुआ था। प्रकरण में जांच करने पर फरियादिया/निवेशको से लगभग 06 लाख रूपये की धोखाधडी होना पाया गया। आवेदन जांच पर से आरोपी संचालक निलाम्बर पिता ब्रम्हानंद बिस्वाल नि 75 बी बालाजी धाम बघाना व रंजिता पति निलाम्बर विस्वाल निवासी सदर के विरूद्व अपराध क्रमांक 584/2020 धारा 420,34 भादवि व म0प्र0 निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधि 2000 3(1),3(4),4,6(1) मे पजीबद्व किया गया। दिनाक 02.12.2020 को आरोपीया रंजिता पति निलाम्बर विस्वाल निवासी 75 बी बालाजी धाम बघाना को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में जांच जारी होकर आरोपीगणो की चल अचल सम्पत्ति जप्त की जाकर बैंक अकाउन्ट फ्रिज करने संबंधी कार्यवाही जारी है। प्रकरण में अन्य आरोपी निलाम्बर पिता ब्रम्हानंद बिस्वाल नि 75 बी बालाजी धाम बघाना घटना दिनाक से फरार है।

उक्त कार्यवाही मे थाना नीमचकेंट के निरीक्षक अजय सारवान व टीम की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

Related Post