नीमच। मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स शाखा द्वारा पुलिस महानिदेशक विवेक जोहरी के निर्देशन, नारकोटिक्स विंग के प्रमुख एस. डब्ल्यू. नकवी (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा जी जी पाण्डे (भापुसे) पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिकिस विंग इंदौर के मार्गदर्शन एवं सुनील तिवारी पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स मन्दसौर के नेतृत्व में नारकेटिक्स विंग की नीमच की इकाई द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसमे अवैध मादक पदार्थ अफीम के मामले में दो आरोपियो के गिरफ्तार किया गया है। इस प्रभावी कार्यवाही की विस्तृत जानकारी देते हुए नारकोटिक्स शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस. डब्ल्यु. नकवी ने बताया की दिनांक 01.12.20 को नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के उपनिरीक्षक मो. रऊफ खान द्वारा प्राप्त मुखबीर सुचना पर सोनी रूपनी फंटा ग्राम सोनी फोरलेन स्थित पुलिया के पास थाना पिपलिया मंडी जिला मन्दसौर से आरोपी तेजपाल पिता मोहनलाल राठौर मेघवाल उम्र 21 वर्ष नि. ग्राम सोनी जिला मन्दसौर और भगवत सिंह पिता देवीसिंह शक्तावत उम्र 50 वर्ष नि. ग्राम सोनी जिला मन्दसौर को 02 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम मय मोटर सायकिल एमपी 43 बीसी 1686 के विधिवत गिरफ्तार किया गया प्रकरण की विवेचना जारी है । जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ की स्थानीय कीमत 04.20 लाख आंकी गयी है।
उपरोक्त कार्यवाही मे नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के उपनिरीक्षक मो. रऊफ खान , प्र. आर. जावेद खान आर. निरंजन सिंह चन्द्रावत, विरेन्द्र सिंह चौहान, नंदकिशोर वर्मा, विकास आर्य, राहुल जैन, प्रमोद पाटीदार, दलबीर सिंह,धर्मेन्द्र शर्मा का योगदान सराहनीय व महत्वपूर्ण रहा साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा पूरी टीम को पुरूस्कृत करन हेतु कहा गया है।