Latest News

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जीरन खंड की समन्वय बैठक संपन्न

विकास सुथार December 1, 2020, 9:13 pm Technology

जीरन प्रखंड में 148 टोलिया, 2220 कार्यकर्ताओं के साथ करेगी काम

जीरन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उनके सम वैचारिक संगठनों की कार्यकर्ता की बैठक जीरन संस्कार भारती विद्या मंदिर मैं संपन्न हुई जिसमें बजरंग दल प्रांत विद्यार्थी व अभियान संयोजक जिला नीमच प्रेम कुशवाह ने श्री राम जन्म तीर्थ क्षेत्र की भूमिका रखी जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार से हमारे पुर्वजों ने अयोध्या में प्रभु श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए 406 वर्षों तक संघर्ष किया तथा 77 युद्ध जिसमें 400000 हिंदुओं का बलिदान दिया और अनेको देशवासी सेकंडों वर्षो से श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए व्रत लिए हुए थे कोई दशकों से नंगे पैर ही चल रहा था तो किसी ने मंदिर निर्माण से पहले पगड़ी नहीं बांधने का शपथ भी ली थी प्रभु श्री राम का मंदिर सभी हिंदू बंधुओं की भावनाओं को संभल प्रदान करेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंदसौर विभाग के प्रचार प्रमुख और अभियान के जिला सहसंयोजक के सभी संगठनों कार्यकर्ताओं तथा संपूर्ण देश के हिंदू समाज द्वारा राम जन्मभूमि के लिए किए गए संघर्षों का स्वरूप किया और कहा कि इस पुनीत कार्य में तन मन धन समर्पित कर कार्य करने वाले लाखों कार्यकर्ताओं के जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादाई है सभी कार्यकर्ताओं की टोलियां गांव गांव जाकर प्रत्येक हिन्दू घर तक समाजों के सभी परिवार की सहभागिता ही प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को दिव्यता और भव्यता प्रदान करेगी।

बैठक में विभाग सह कार्यवाह सतीश जी खंडेलवाल विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री सत्यनारायण पाटीदार जिला सह मंत्री अनूपाल सिंह झाला और जीरन के पालक जिला सहमंत्री लक्ष्मण सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।

जीरन खंड की बैठक में विभाग कार्यवाहक सतीश खंडेलवाल ने जीरन खंड के संयोजक के रूप में सत्यनारायण पाटीदार व सह संयोजक के रूप में विपिन पुरोहित व सहसंयोजक अनिल सिसोदिया के रूप में घोषणा की।

Related Post