Latest News

बघाना पुलिस ने 70 हजार मुल्य के चोरी गये सोने चांदी के जेवरात सहित 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Neemuch Headlines November 30, 2020, 6:01 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में 24 घंटे के अंदर पुलिस थाना बघाना की टीम द्वारा दिनांक 28.11.2020 को फरियादी सुरेश पिता रामलाल रेगर निवासी रेगर मोहल्ला बघाना के घर से चोरी गये 70 हजार मुल्य के सोने चाॅदी के जेवरात जप्त कर 02 आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। दिनांक 28.11.2020 को फरियादी सुरेश पिता रामलाल रेगर निवासी रेगर मोहल्ला बघाना द्वारा अपने घर की पलंग पेटी का ताला तोडकर 70 हजार रूपये मुल्य के सोने चाॅदी के जेवरात किसी अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज करवायी जाने पर फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बघाना पर अपराध क्रमांक 250/2020 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौराने विवेचना घटनास्थल पर उपलब्ध परस्थिजन्य साक्ष्य एवं संधिग्धो से पुछताछ के आधार पर प्रकरण में फरियादी के नाबालिग पुत्र एवं उसके साथी सुमित पिता बंशीलाल जाटव उम्र 22 साल निवासी रेल्वे बी केबिन रोड बघाना को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में चोरी गये 70 हजार रूपये कीमती सोने चाॅदी के जेवरात बरामद किये गये।

सराहनीय कार्य: -

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया उनि रंजना डाबर, सउनि विपीन मसीह, आर, रवि पाण्डे, आर दिपेश काबरा की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post