Latest News

शराब बनाने के ठिकाने पर मनासा पुलिस की दबिश, 300 लीटर कच्ची शराब बनाने का लहान जप्त

Neemuch Headlines November 29, 2020, 8:15 pm Technology

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बनाने वाले, विक्रय करने वाले एवं परिहवन करने वाले व्यक्तियों एवं बगैर लायसेंस स्प्रिट विक्रय करने वाले लोगो के विरूद्व अभियान चलाया जाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच राकेश मोहन शुक्ल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मूले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन में जिलें के समस्त थाना प्रभारियोें द्वारा अवैध शराब बनाने वाले, विक्रय करने वाले एवं परिहवन करने वाले व्यक्तियों एवं बगैर लायसेंस स्प्रिट विक्रय करने वाले लोगो के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मुले एवं थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के.एल.डांगी के नेतृत्व में पुलिस थाना मनासा टीम द्वारा आज दिनांक 29.11.2020 को ग्राम बर्डिया में अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी जाकर लगभग 30 हजार रूपयें मूल्य का 300 लीटर लहान नष्ट कराया गया।

अवैध शराब विक्रय के विरूद्व अभियान :-

आमजन से नीमच पुलिस की अपील, पुलिस को देवें सूचना, सूचनाकर्ता का नाम रखा जावेंगा गुप्त।

Related Post