आत्महत्या के लिए बाधित करने और सूदखोरी में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, केंट पुलिस की कार्यवाही

Neemuch Headlines November 28, 2020, 4:04 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन में चलाये जा रहे सूदखोरो के खिलाफ अभियान के तहत कैंट पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी कमलेश (उर्फ पप्पू पंडित) पिता ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया है। कैंट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 जनवरी 2020 को बब्न शाह को पप्पू पंडित पिता ओम प्रकाश शर्मा निवासी लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे मूलचंद मार्ग एव यामीन शाह पिता गफूर खां निवासी नीमच सिटी ने ब्याज से पैसे दे रखे थे। पैसो को लेकर दोनों व्यक्ति बब्न शाह को प्रताड़ित करते थे। सूदखोरों से परेशान होकर 24 जनवरी को बब्न शाह ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। उपरोक्त मामले में कैंट पुलिस ने आरोपी यामीन शाह, आरोपी कमलेश उर्फ पप्पू पंडित  के खिलाफ अपराध क्रमांक 54 धारा 306 के आत्महत्या के लिए प्रेरित करने को लेकर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। वही एक आरोपी यमीन शाह पिता गफूर शाह निवासी नीमच सीटी को केंट पुलिस द्वारा पूर्व में अपनी हिरासत में ले लिया था। परंतु लंबे समय से फरार चल रहा दूसरे आरोपी कमलेश शर्मा उर्फ पप्पू पंडित को प्राइवेट बस स्टैंड से पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा जहाँ से उसे जेल भेजा जाएगा। उक्त कार्रवाई में कैंट पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Post