Latest News

नयागांव पुलिस ने वध हेतु ले जाये जा रहे 10 केड़े एवं 02 केड़ियों को छुड़ाया, आयशर ट्रक सहित चार आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines November 26, 2020, 9:30 pm Technology

 नयागांव पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रवीन्द्र बोयट के मार्गदर्शन एवं पुलिस चोकी प्रभारी नयागांव उनि परमानंद गिरवाल के कुशल नेतृत्व में नयागांव पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आयशर ट्रक क्रमांक एम.एच. 45 ए.एफ. 2002 कंटेनर में 10 केड़े एवं 02 केड़ियों (बछड़ों) को काफी निर्दयता व क्रुरता पुर्वक भरकर राजस्थान तरफ से धूलिया महाराष्ट्र वध (काटने) ले जाते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस चोकी नयागांव पुलिस को दिनांक 26.11.2020 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आयसर ट्रक क्रमांक एम.एच. 45 ए.एफ. 2002 में गौवंश काफी निर्दयता व क्रुरतापूर्वक भरकर अवैघ रूप से राजस्थान तरफ से धूलिया महाराष्ट्र वध (काटने) ले जाया जा रहा है। सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए हाईवे फोरलेन पर निम्बाहेड़ा तरफ से आ रहे आयसर ट्रक क्रमांक एम.एच. 45 ए.एफ. 2002 को नाकाबंदी के दौरान रोका जाकर केबीन में देखते चालक के अलावा दो व्यक्ति दिखे। उक्त व्यक्तियों से नाम पता पूछतें विशाल पिता भारत भौसले जाति मराठा उम्र 23 साल निवासी गाॅव व पोस्ट पुलुज तहसील पाडरपूर जिला सोलापुर महाराष्ट , विजय पिता लहू भौसले जाति मराठा उम्र 21 वर्ष निवासी गाॅव व पोस्ट पुलुज वर्ष निवासी ग्राम नवाब नसीराबाद जिला अजमेर राजस्थान एवं हरिराम पिता पाचु गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी नवाब नसीराबाद जिला अजमेर (राज0) को होना बताया। बाद आयसर की तलाशी लेते उसके अंदर 10 पाड़े व 02 पाड़ियो (बच्चो) को काफी निर्दयता व क्रुरता पुर्वक ठुस-ठुस कर भरे होकर उनके पैर तथा गर्दन रस्सीयों से बंधे होकर उनके खाने-पानी की व्यवस्था नहीं थी। प्रकरण में आयशर ट्रक एवं 10 पाड़े व 02 पाड़ियो (बच्चो) को जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बाद खाने पीने की व्यवस्था नहीं होने से जप्तशुदा पाड़ों को सुरक्षार्थ साॅवलिया गौशाला में सुपुदर्गी में दिया जाकर तीनों आरोपियों के विरूद्व थाना जावद पर अपराध .धारा 4, 6, 6-क, 6-ख, मध्यप्रदेश कृषिक पशु परीरक्षण अधिनियम, 9(1)(2) म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, एवं धारा 11-घ,11-च पशुक्रूरता अधिनियम का प्रकरण कायम कर आरोपीगणों से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

उक्त कार्यवाही में उनि परमानन्द गिरवाल, सउनि शिवलाल कलमी, प्रआर. राजेश परमार, आर. महेश तोमर, आर. नितिन पुरोहित, आर. तेजसिंह, आर. रामसिंह, आर. गणेश यदुवंशी, सैनिक भंवरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post