मंदसौर। 23.11.2020 को फरियादी धीरज (बदला हुआ नाम) निवासी रतनगढ़ जिला नीमच ने थाना आकर जबानी रिपोर्ट किया कि कुछ दिन पहले मेरे मोबाईल पर एक नये नम्बर से फोन किसी महिला ने फोन किया और प्यार मोहब्बते की बाते कर दोस्ती करने का कहने लगी फिर दिनांक 19/11/2020 को फिर से काल आया ओर जिद कर मुझे मल्हारगढ़ बुलाया तो में दिन मे मल्हारगढ़ आया। फिर वह महिला मुझे गाडगील डैम पर घुमाने ले गई तो रास्ते में दो मोटर साईकलो पर दो औरते व दो आदमी मिले जिन्होने मेरा रास्ता रोक दिया ओर उतरते ही चारो मेरे साथ लात से मारपीट करने लगे व कहने लगे की तु हमारी देवरानी को बिगाड़ रहा फिर उन्होंने मेरे साथ मारपीट की व मेरे जैब से 71 हजार रुपये, मोबाईल , आधार कार्ड व पर्स छिन लिया ओर मुझे बलात्कार कि रिपोर्ट मे फंसाने की धोंस देने लगे ओर मुझे मोटर सायकल पर बैठाकर ले जाने लगे तभी वंहा पर एक श्याम नाम का व्यक्ति आया ओर तोडबट्टा करने की कहने लगा। तो उन्होने पांच लाख रुपये मांगे जो मैने एक लाख रुपये देने की हा करी। फिर ये मुझे पकडकर मनासा रोड जेतपुरा फंटा पर ले गये वहा पकडकर बिठा रखा फिर मैने मेरे परिचीत को को पैसे लेकर बुलाया तो उन्होंने मुझे पैसे लेने भेजा फिर थोडी देर मे उनका फोन आया मेरे साथी ने बोला की तुम थाने पर आ जाओ हम थाने बैठे है तो उन्होने मे अपना मोबाईल बंद कर दिया । बदनामी के डर के कारण रिपोर्ट लिखाने नही आया था। फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपीयों के विरुद्ध थाना मल्हारगढ़ पर अपराध क्रमांक 242/20 धारा 368,365,394 भादवि का पजीबद्ध किया गया। तथा दिनांक 23.11.20 फरियादी रामलाल (बदला हुआ नाम) निवासी रामपुरा जिला नीमच द्वारा भी उक्त आरोपियों व उनके साथी द्वारा प्रेमजाल मे फंसाकर 50000 रुपये छिनने व मारपीट करने के संबंध में रिपोर्ट की जिस पर से थाना मल्हारगढ़ पर अपराध क्रमांक 244/20 धारा 388,365,394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये सायबर सैल मन्दसौर से मदद प्राप्त कर निरीक्षक कमलेश सिंगार हमराह टीम लेकर आरोपीयों की गिरफ्तारी हैतु दबीश दी द प्रकरण के आरोपी कारूलाल उर्फ करण पिता शंभुलाल गोस्वामी उम्र 26 साल निवासी गोपालपुरा थाना रामपुरा , गुलाम हेदर उर्फ भय्यु पिता अब्दुल हनीफ उम्र 42 साल निवासी रामपुरा, श्यामलाल उर्फ समरथ पिता गंगाराम मोगीया उम्र 41 साल निवासी सावन व पांच महिलाओं को प्रथक प्रथक गिरफ्तार किया व घटना मे प्रयुक्त दो मोटरसायकल व नगदी एक लाख रुपये आरोपीयों के कब्जे से जप्त किया।
जपशुदा मश्रुका :-
एक नई टीवीएस मोटरसायकल और एक टीवीएस मोटरसायकल क्रमांक एम.पी.44 एम. आर. 9897 साथ ही 1 लाख रूपये नगदी भी जप्त किये गए।
सराहनीय कार्य :-
उक्त कार्य मे निरी कमलेश सिंगार उनि पुर्णिमा सिरोहीया उनि आर एस अमलियार प्रआर लालुराम राठौर, आर अंकित जाट , आर प्रहलाद सिंह , आर विरेन्द्र सिंह मआर विद्या सोन मआर सुनिता चौधरी, मआर ज्योती शर्मा व आर आशीष बैरागी ,आ मनीष बघेल (सायबर सैल मन्दसौर) का सराहनीय योगदान रहा।