Latest News

श्री प्रमोद रामावत ' प्रमोद ' साहित्यिक संस्था " सार्थक सृजन " के अध्यक्ष बने ।

Neemuch Headlines November 22, 2020, 9:49 pm Technology

नीमच । रविवार दिनांक 22 नवम्बर को स्थानीय टाउनहॉल में नगर तथा जिले के साहित्य प्रेमियों ने " सार्थक सृजन " नामक साहित्यिक संस्था का गठन किया जिसमें ख्यातनाम ग़ज़लकार श्री प्रमोद रामावत ' प्रमोद ' को संस्थापक अध्यक्ष बनाया गया । श्री रामावत जी शीघ्र कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे ।

कार्यक्रम के आरंभ में साहित्यकार रजिया सुल्ताना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की वही सेवा निवृत व्याख्याता श्री गोपाल सिंह चौहान एवं व्याख्याता श्रीमती कुसुमलता शर्मा ने सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । कार्यक्रम की शुरुआत में सभी आगन्तुक साहित्य प्रेमियों का परिचय हुआ और सभी ने सार्थक सृजन के गठन के बारे में अपने - अपने विचार व्यक्त किए ।बैठक में समाजसेवी श्री जम्मू कुमार जैन , साहित्यकार श्री प्रमोद रामावत ' प्रमोद ' अधिवक्ता श्री सुरेश शर्मा , श्री महेश पाटीदार , श्री अमित कुमार शर्मा , व्याख्याता श्री आर.एस. शर्मा , श्रीमती कुसुम लता शर्मा ,रजिया सुल्ताना, समाजसेवी श्री विमल जैन मोरवन , श्रीनरेंद्र व्यास , श्री मुकेश पोरवाल , श्रीअविनाश जाजपुरा , श्री लोकेन्द्रसिंह परिहार , श्री गोपालसिंह चौहान , श्री अजित सिंह चौहान , श्री संजय शर्मा एवं कुमारी दीपशिखा रावल उपस्थित थे ।

व्याख्याता श्री आर. एस. शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए श्री प्रमोद रामावत ' प्रमोद ' के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने ध्वनिमत से समर्थन किया । श्री प्रमोद रामावत ' प्रमोद ' ने संस्था के गठन और कार्य योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम में लघु गोष्टी का आयोजन हुआ जिसमें श्री प्रमोद रामावत ' प्रमोद ' श्री दिलीप दुबे , श्री अजित सिंह चौहान , श्री नरेंद्र व्यास , श्री गोपालसिंह चौहान , श्री आर.एस. शर्मा, रजिया सुल्ताना , श्रीमती कुसुम लता शर्मा , श्री संजय शर्मा ,कुमारी दीपशिखा रावल ने काव्य पाठ किया वही श्री जम्मू कुमार जैन ने सुरीली आवाज में गीत प्रस्तुत किया । सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

कार्यक्रम का संचालन श्री प्रमोद रामावत ' प्रमोद ' ने किया जबकि आभार प्रदर्शन श्री अविनाश जाजपुरा ने किया ।

Related Post