Latest News

पुलिस ने जारी की जानकारी षडयंत्रपूर्वक अफीम को वाहन में रखकर पुलिस को गलत सूचना देने वाले आरोपी आखिर गिरफ्तार

Neemuch Headlines November 19, 2020, 8:33 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच केंट अजय सारवान, थाना प्रभारी बघाना राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में षड़यंत्रपूर्णक अफीम को वाहन में रखकर पुलिस को गलत सूचना देने वाले आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

दिनांक 17.11.2020 को 36-बी नीमच में स्थित सार्वजनिक कलब की देखरेख करने वाले लोकश उर्फ रजनीकात पिता दुलीचंद सोलंकी निवासी वार्ड न. 04 चारभुजा मंदिर के पास नीमच द्वारा ईनाम की लालच में आकर अपने साथी श्याम पिता गिरधारीलाल भांभी निवासी भंवरासा थाना जीरन के साथ मिलकर षणयंत्रपूर्वक अक्षय गोयल निवासी बघाना के वाहन होंडा सिटी एम पी 09 सीवी 3567 के बाये तरफ के अगले पहिये मडगार्ड के पास एक किलो अफीम (मादक पदार्थ) छिपाकर रख दिया था तथा अफीम की सूचना जावद थाना के उप निरीक्षक कमलेश गौड़ व आरक्षक चंदन सिंह को दी गयी थी। मुखबिर लोकेश सोलंकी की सूचना पर विश्वास कर रेल्वे अंडरब्रिज बघाना के पास अक्षय गोयल की गाड़ी में से 01 किलोग्राम अफीम जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। जिस पर से थाना जावद की देहाती नालसी पर से थाना बघाना पर अपराध कमांक 234/20 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। उपरोक्त प्रकरण के अनुसंधान एवं जांच हेतु नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारी नीमच केंट व थाना प्रभारी बघाना की टीम गठित की गयी। टीम द्वारा जांच करने पर पाया गया कि मुखबिरी के ईनाम के लालच में आकर लोकेश उर्फ रजनीकांत तथा श्याम भांभी के द्वारा षड़यंत्रपूर्वक उक्त वाहन में अफीम रखकर गलत सूचना देना पाया गया। उक्त कृत्य पर कार्यवाही करते हुवे आरोपी लोकेश एवं अफीम लाकर गाडी में रखने वाले श्याम भांभी को गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण में आरोपी श्याम पिता गिरधारीलाल भांभी निवासी भंवरासा थाना जीरन के विरूद्व पूर्व में थाना जावद पर 194/18 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज है।

Related Post