Latest News

शराब पीकर बिना बिमा बिना लायसेंस बिना हेल्मेट के मोटर . सायकिल चलाने वाले चालक की मोटर सायकिल जब्त चालक गिरफ्तार

Neemuch Headlines November 18, 2020, 8:24 pm Technology

मनासा। वाहन दुर्घटनाओ को रोकने व असामाजिक तत्वो पर कार्यवाही तथा मोटर व्हीकल एक्ट का पालन कराने हेतु पुलिस अधिक्षक नीमच श्री मनोज कुमार राय द्वारा सभी थाना प्रभारियो को वाहन चैकिग करने के निर्देश दिये गये है। जिसके पालनार्थ अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री सुंदर सिहं कनेश व एस डी ओ पी मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे आज दिनांक 18.11.20 को झंवर पंप पर वाहनो की चैकिग की गई। जिसमे वाहन चालक के दौरान राजकुमार पिता पुरणमल मौड उम्र 30 वर्ष नि नलखेडा थाना मनासा का मोटर सायकिल क्रमांक एम पी 44 एम एस 4605 प्लेटीना को शराब के नशे मे होकर बिना हेल्मेट , बिना ड्रायविंग लायसेंस, बिना बिमा के चलाते हुए मिला। जिसके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्त के तहत उक्त मोटर सायकिल को जब्त किया जाकर आरोपी को गिर कर उसका मेडिकल कराया गया। और आरोपी के विरुद्ध धारा 185 , 3/181, 146/196, 129/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिसका प्रकरण न्यायालय में पेश किया जावेगा। 

सराहनीय भूमिका -

उक्त कार्यवाही में प्रआर राजकुमार, आर नकुल राव, आर मनोहर टेलर, सुनील राठौर पंकज पाटीदार का महत्तपुर्ण योगदान रहा।

Related Post