Latest News

विधानसभा उपचुनाव की मतगणना कल, प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में किया बदलाव

Neemuch Headlines November 9, 2020, 8:57 pm Technology

मंदसौर। कल दिनांक 10 नवंबर 2020 को विधानसभा उपचुनाव मतगणना का कार्य PG कॉलेज, मंदसौर पर संपन्न होगा l अतः उक्त दिनांक को प्रातः 5:00 बजे से

निम्नानुसार यातायात व्यवस्था प्रभावी रहेगी:-

1) श्रीकोल्ड तिराहे से जैन कॉलेज तक का संपूर्ण मार्ग पूर्ण रूप से वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र होगा ।

2) मतगणना में डयूटीरत समस्त प्रशासनिक/पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी, पार्टी प्रत्याशी, पार्टी मतगणना अभिकर्ता(एजेंट), पत्रकार के वाहन श्री कोल्ड तिराहे से 100 मीटर आगे से बाईं ओर डायवर्ट होकर, कच्चे डायवर्सन रोड से होते हुए गर्ल्स कॉलेज गेट में दाखिल होकर कॉलेज ग्राउंड की पार्किंग व्यवस्था पर पार्क होंगे ।

3) समस्त भारी वाहन तथा लोडिंग वाहन, जैसे बस, ट्रक, ट्रैक्टर, छोटी माल वाहक पिकअप आदि, रामटेकरी तिराहे से रेवास देवड़ा रोड, बायपास, कलेक्ट्रेट, वात्सल्य स्कूल से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने होते हुए कृषि मंडी की तरफ आ-जा सकेगी । इसी प्रकार वापसी में भी उक्त मार्ग का उपयोग भारी तथा छोटे लोडिंग वाहनों द्वारा किया जा सकेगा ।

4) मोटरसाइकिल प्राइवेट कार आदि श्रीकोल्ड तिराहे से संजीत रोड किटयानी होते हुए जैन कॉलेज मेन रोड वाले वैकल्पिक मार्ग पर आ-जा सकेंगे। प्रशासन ने आम जनता से व्यवस्था में सहयोग की अपील की।

Related Post