सरवानिया महाराज! नगर परिषद सरवानिया महाराज एवं डीकेन में वर्तमान में सीएमओ पद पर कार्यरत रहे सीएमओ अब्दुल रऊफ खान कि आज 39 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर सेवानिवृत्ति होगी. सन् 1986 से अपने जीवन के सफ़र की शुरुआत शासकीय सेवा मे प्रारंभ कर नगर परिषद रतनगढ, सिंगोली, लोहारदा जिला देवास, डीकेन, सरवानिया महाराज इत्यादि स्थानों पर पदस्थ रहते हुए अपने कार्यो का निर्वहन बड़े ही सादगी पूर्ण रूप से किया। आज दोपहर सरवानिया महाराज के नगर परिषद स्थित डोम् मे परिषद् द्वारा सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया जायेगा।