पंख अभियान नीमच के तहत दीपक को मिला डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना का लाभ

Neemuch headlines January 1, 2026, 6:10 pm Technology

नीमच । नीमच जिले में बाछड़ा समुदाय के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में संचालित पंख अभियान नीमच के तहत जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को विभिन्‍न स्‍वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाया जाकर, उन्‍हेआत्‍मनिर्भर बनाने की पहल की जा रही है। पंख अभियान के तहत जिले की नीमच विकासखण्‍ड के सगरग्राम निवासी युवक दीपक पिता श्‍यामलाल को म.प्र.शासन की डॉ.भीमराव अम्‍बेड़कर आर्थिक कल्‍याण योजना तहत एक लाख रूपये का ऋण प्रदान किया गया है। यह ऋण राशि बैंक आफ बड़ोदा शाखा नीमच से प्रदान की गई है। इस योजना के तहत मिली ऋण राशि से दीपक ने अपने गांव सगरग्राम में किराना दुकान स्‍थापित कर, प्रतिमाह 5 से 6 हजार रूपये की अतिरिक्‍त आमदनी प्राप्‍त कर रहा है।

अब दीपक आत्‍मनिर्भर बन गया हैं। पंख अभियान के तहत मिली मदद से दीपक स्‍वरोजगार स्‍थापित कर, घर पर ही किराना दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर, अपने परिवार की आजीविका चला रहा हैं। इस मदद के लिए वह मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव व जिला प्रशासन को धन्‍यवाद दे रहा हैं।

Related Post