सरवानिया महाराज। नगर परिषद सरवानिया महाराज के सीएमओ अब्दुल रऊफ खान की 39 वर्ष 11 माह की शासकीय सेवा पूर्ण होने पर नगर परिषद सरवानिया महाराज द्वारा सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन कर खान को भावभीनी विदाई दी गई। मूलत: रतनगढ निवासी नगर परिषद सरवानिया के सीएमओ रउफ खान को लगभग 23 साल की उम्र में नगर परिषद कर्मचारी बनने का मौका मिला, इनकी प्रथम नियुक्ति 1 जुलाई 1986 को रतनगढ़ नगर परिषद में हुई। जिसके बाद सिंगोली, रतनगढ़, डिकेन, लुहारदा (जिला- देवास) इत्यादि नगर परिषद में इन्होंने कार्य किया और बुधवार 31 दिसंबर 2025 को सरवानिया नगर परिषद से सेवानिवृत हुए। पहले लेखापाल, राजस्व सहित अन्य पदों पर कार्य किया। जिसके बाद लगातार 39 साल 11 माह के कार्यकाल को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ संपूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। खान ने नगरीय प्रशासन विभाग की अलग-अलग नगर परिषदो में नौकरी कर अपने सारे कर्तव्यों का निर्वहन किया। नगरपरिषद कार्यालय पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद द्वारा रखा गया। जिसमे सर्व प्रथम नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों ने सीएमओ अब्दुल रऊफ खान को साफा बंधवाकर एवं शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। सभी नगर परिषद कर्मचारी व पत्रकार गण ने फूल मालाओं से इनका स्वागत किया।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर पराग जैन भी विदाई समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा सीएमओ खान को माला पहनाकर बधाई शुभकामनाएं दी। डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि सीएमओ खान बड़े ही ईमानदार और कुशलता के धनी व्यक्ति हैं। 39 वर्ष की नोकरी के बाद भी आप यंग दिखते हो आपके कार्य करने की शैली को देखकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है, आपके 39 वर्षों के सेवाकाल के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए कर्तव्य निष्ठा और समर्पण की मिशाल पेश की। समारोह में जिला मंत्री शिवम राजपुरोहित, मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्रसिंह जैन, उपाध्यक्ष रामलाल राठौर, पार्षद प्रतिनिधि अनिल राठौर, पार्षद विक्रम धनगर, वरिष्ठ पत्रकार शिवप्रकाश व्यास, पत्रकार दिनेश वीरवाल, अनिल लक्षकार ने भी अपना वक्तव्य दिया ओर सेवानिवृत्त सीएमओ को बधाई शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर सीएमओ खान ने कहा कि पिछले आठ महीनो से मैंने नगरवासियों को प्रशासन की सुविधाओं से वंचित नहीं होने दिया है। मेरा 39 साल का इतना लंबा कार्यकाल बीतने के बाद आज सेवानिवृत्ति के अवसर पर खुशी के साथ-साथ मन में इस परिवार को छोड़ने का दुख भी है मेरे द्वारा इस नगर परिषद के साथ- साथ पूर्व की सभी नगर परिषद में बड़ी निष्ठा लगन और ईमानदारी के साथ निष्कलंक सेवा प्रदान की है जो मेरे लिए जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस संपूर्ण आयोजन का संचालन व आभार मंडल उपाध्यक्ष भूपेश देवड़ा द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में सीएमओ अब्दुल रऊफ खान ने नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समस्त पार्षदगण, कर्मचारीगण, पत्रकारगण व सभी नगर वासियों का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी का स्नेहभोज साथ में हुआ।