ग्राम ऊंचेड में स्वदेशी स्वालंबन की शपथ दिलवाई

NEEMUCH HEADLINES January 26, 2026, 2:04 pm Technology

मनासा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम स्तरीय मनासा गांव में चयनित नवांकुर संस्था प्रस्फुटन ग्राम सेवा संस्थान ऊंचेड द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ऊंचेड द्वारा शा.प्रा.मा. विद्यालय ऊंचेड में स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ एवं स्वच्छता पर्यावरण आदि विषयों पर गांव में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना गांव के लोगों को समझाया गया तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के बारे मे बताया गया एवं किया गया.

अब जैविक खेती पर संवाद किया गया कार्यक्रम की गरिमा में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्था के समन्वय प्रह्लाद धनगर, रवि मोरी एव प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष मंगलेश बैरागी एवं सचिव लोकेश पाटीदार एवं प्रस्फुटन समिति एवं गांव के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related Post