नीमच । गणतंत्र दिवस के अवसर पर नीमच जिले के सभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के तहत विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने ग्राम गिरदौड़ा के विद्यालय में आयोजित विशेष भोज में सम्मिलित होकर, विद्यार्थियों के साथ बैठकर, भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर सांसद सुधीर गुप्ता, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच दिलीपसिह परिहार, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिह चौहान, जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल एवं अन्यजनप्रतिनिधि, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं एसपी अंकित जायसवालसहित अन्यअधिकारी-कर्मचारियों ने भी मध्यान्ह भोज के तहत आयोजित विशेष भोज में शामिल होकर विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण किया।
जिले में गणतंत्र दिवस पर सभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के तहत विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज आयोजित किया गया। विशेष भोज में विद्यार्थियों को खीर, पुरी, सब्जी, एवं लड्डू परोसा गया। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, ने गिरदौडा की आंगनवाडी में बच्चों को न्यूट्री बास्केट वितरित की। गिरदौडा के आंगनवाडी केंद्र पहुचते ही प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया एवं अतिथियों का कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंटकर, स्वागत किया। आंगनवाडी केंद्र में कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली का अतिथियों ने अवलोकन कर सराहना की।