नए वर्ष की शुरूआत मां के चरणों से, भक्तों को हलवा वितरण, चुनाव में जीत का लिया आशीर्वाद ।
नीमच। मालवा के वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्ध मां भादवामाता के नए वर्ष एक जनवरी गुरूवार को माताजी के दर्शन से साल की शुरूआत करने के लिए भक्तों की भीड उमडी। नीमच व्यापारी संघ अध्यक्ष पद चुनाव के लिए खडे हुए गोपाल गर्ग (जीजी) ने चमत्कारिक भादवामाता का आशीर्वाद लिया और भक्तों हलवा वितरित किया।
अध्यक्ष प्रत्याशी गोपाल गर्ग जीजी ने भय व आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए मां भादवा से कामनाएं की। गुरूवार सुबह मंडी व्यापारी एवं व्यापारी संघ प्रत्याशी गोपाल गर्ग जीजी मालवा की वैष्णोदेवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मान्यता है कि मां भादवा ही भक्तों को बुलाती है, उनके बुलावे के बिना कोई भक्त नहीं पहुंच सकता। माताजी भक्तों को बुलाती है और देश के कौने—कौने से भक्त दर्शन के लिए पहुंचते है। कटरा की वैष्णोदेवी जैसी ही शक्ति व चमत्कार मां भादवामाता के है, इसलिए उन्हें मालवा की वैष्णोदेवी भी कहा जाता है। आज गुरूवार को सैकडों भक्त नए साल की शुरूआत करने के लिए मां भादवा के दरबार में पहुंचे।
नीमच व्यापारी संघ अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी गोपाल जीजी ने चुनावी शंखनाद तेज कर दिया है। समाजसेवी अशोक अरोरा पहुंचे सपरिवार— समाजसेवी अशोक अरोरा एक जनवरी को भादवामाता के दरबार में सपरिवार पहुंचे। सपत्नीक उन्होंने माताजी के दर्शन किए। नव वर्ष के अवसर पर भक्तों के लिए हलवा वितरण भी हुआ।